Jharkhand Assembly Monsoon Session : आज से झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान जोरदार हंगामा होने के आसार है।
गौरतलब है कि यह सत्र वर्तमान विधानसभा का आखिरी सत्र होगा। यह मानसून सत्र 2 अगस्त तक चलेगा।
सत्र में विपक्ष बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला जोर-शोर से उठा कर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
इसके साथ ही सत्र में सत्ता पक्ष नीति आयोग की बैठक, NEET पेपर लीक, कोयला पर राज्य का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ का मुद्दा और कानूनों में संशोधन का मुद्दा भी लेकर आएगा।
वहीं मानसून सत्र के दौरान सदन का सुचारू रूप से संचालन के लिए गुरुवार को विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।