देवघर: कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए आवश्यक है कि हम अधिक से अधिक कोविड-19 जांच कराएं। यह बात उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कही।
उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत कुल 10 स्थाई एवम 02 चलंत कोविड-19 जांच केंद्र नियमित रूप से संचालित किए जा रहे हैं। ये जांच केंद्र नया सदर अस्पताल, पुराना सदर अस्पताल, पुराना नगर निगम, देवघर, सामुदायिक भवन चांदपुर, सामुदायिक भवन कल्याणपुर, सामुदायिक भवन धनगौर, पंचायत भवन कुंडा, सामुदायिक भवन चंदाजोरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र रोहिणी, सामुदायिक भवन सिमरिया में संचालित किए जा रहे है।
इन जांच केंद्रों में से 02 मोबाइल वैन हैं। मोबाइल वैन में टेस्टिंग के लिए मोबाइल पर संपर्क किया जा सकता है।
इधर, जिला प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द आदि दृष्टिगोचर होने पर अविलम्ब अपने नजदीकी कोविड जांच केंद्र पर जाएं और कोविड-19 जाँच करायें ताकि बीमारी गंभीर होने से पहले ससमय ईलाज कराया जा सके साथ ही कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
उल्लेखनीय है कि साधारण लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीज अपनी लापरवाही से कईयों को संक्रमित कर देते हैं। ऐसे में जरूरी है की कोई भी लक्षण दिखे तो सबसे पहले कोरोना जांच कराएं। यदि जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो सबसे पहले होम आइसोलेशन में चले जाएं और चिकित्सक की सलाह ले।