More Names will Surface in GST Scam : 55.66 करोड़ रुपये के GST घोटाले में अन्य लोगों से भी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस (DGGI) की टीम पूछताछ करेगी। इसके लिए टीम अदालत में अर्जी दाखिल करेगी।
इससे पहले मंगलवार को बबलू जायसवाल उर्फ ज्ञानचंद जायसवाल को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में अनुसंधान जारी है।
घोटाला लगभग 100 करोड़ तक जाने की उम्मीद है। बबलू जायसवाल को सोमवार को DGGI की टीम ने समन देकर बुलाया था। वे Circuit House Area स्थित मकान में रहते हैं। समन के बाद वे जब वे DGGI कार्यालय गए तो उनसे लंबी पूछताछ की गई।
अधिकारियों ने जो दस्तावेज पेश किए, उसका वे माकूल जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद मंगलवार सुबह उन्हें विधिवत गिरफ्तारी की सूचना दी गई।