Counting of Gandeya and Koderma: गिरिडीह जिला निर्वाचन कार्यालय मतगणना की तैयारी में मशगूल है। चार जून को मतगणना होनी है।
गांडेय उपचुनाव (Gandey by-Election) और कोडरमा चुनाव को लेकर हर दूसरे-तीसरे दिन DC नमन प्रियेश लकड़ा लगातार पचंबा बाजार समिति का निरीक्षण कर रहे हैं। मतगणना को लेकर भी खास एहतियात बरते जा रहे हैं।
इस संबंध में उपनिर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो ने बताया कि गांडेय और कोडरमा के लिए 1200 सौ से अधिक मतगणना कर्मियों को लगाया जाएगा।
मतगणना सुबह सात बजे से शुरू होगी। Postal Ballot से मतगणना की शुरुआत होगी। Postal Ballot के लिए दो हॉल बनाएं गए है। एक हॉल में 18 टेबल होंगे, तो दूसरे में 12 टेबल लगे होंगे।
उप निर्वाचन पदाधिकारी महतो के अनुसार गांडेय उप चुनाव की मतगणना कुल 21 रांउड में पूरा किया जाना है और लोगों को रांउडवार जानकारी दी जाएगी।
कोडरमा चुनाव की मतगणना अधिकतम 24 रांउड में होगी और न्यूनतम 23 रांउड में।
इसमें हजारीबाग जिले का बरकट्टा और गिरिडीह जिले का बगोदर विधानसभा क्षेत्र का 24 रांउड में मतगणना होना है। इसके लिए बरकट्ठा और बगोदर में 20-20 टेबल होंगे जबकि कोडरमा में 18 टेबल, धनवार में 18 टेबल, जमुआ और गांडेय में भी 18-18 टेबल लगाएं जायेंगे।