National Lok Adalat in Palamu: व्यवहार न्यायालय परिसर में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसकी शुरुआत पूर्वाह्न 10.30 बजे से होगी और कोर्ट अवधि तक चलेगी।
पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। मामलों के निस्तारण को लेकर 13 पीठ बनाए गए हैं।
CHECK बाउंस से संबंधित मामले, सुलहनीय, सभी तरह के दीवानी मामले, विद्युत अधिनियम, विवाहोतर प्रताड़ना, राजस्व न्यायालय में लंबित मामले, अंतिम प्रपत्र से सम्बंधित, श्रम, रेलवे न्यायालय में लंबित मामले, छोटे आपराधिक वाद, बैंक ऋण, बीएसएनएल, भूमि अधिग्रहण के मामले, एमएसीटी से सम्बंधित वाद, पारिवारिक विवाद, उपभोक्ता फोरम आदि से जुड़े मामले का निस्तारण किया जाएगा।
PDJ ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय Public Court में 30 हजार से अधिक मामलों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
बीते राष्ट्रीय लोक अदालत (Public Court) में 26 हजार 432 मामले का निस्तारण किया गया था। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न विभागों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इस बार फैमिली मैटर व MACT केस को लेकर विशेष फोकस किया गया है। पिछली बार 2913 कोर्ट के लंबित वाद निपटाए गए थे जबकि इस बार 3300 कोर्ट के लंबित वाद निपटाने का प्रयास होगा।
उन्होंने बताया कि प्री लिटिगेशन में वैसे मामले आते हैं, जो केस का जन्म ले सकता हैं। वैसे सैकड़ों मामले लोक अदालत में निपटाए जाते हैं, जिससे केस का बोझ कम हो सकता है। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनी के नोडल अधिकारी से बात कर MACT के मामले में जल्द मुआवजा की राशि दिलायी जा रही है।
साथ ही मामले सेटल हो रहे हैं।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार कमल प्रकाश आदि उपस्थित थे।