झारखंड

केशलपुर कोलियरी में घुसे दो दर्जन से अधिक अपराधी, कर्मचारियों को बंधक बनाकर ले गए लाखों के पार्ट्स

धनबाद जिले के कतरास में हथियारबंद अपराधियों ने केशलपुर कोलियरी (Keshalpur Colliery) की दो नंबर भूमिगत खदान में शुक्रवार की देर रात जमकर उत्पात मचाया।

Two Dozen Criminals Entered Keshalpur Colliery : धनबाद जिले के कतरास में हथियारबंद अपराधियों ने केशलपुर कोलियरी (Keshalpur Colliery) की दो नंबर भूमिगत खदान में शुक्रवार की देर रात जमकर उत्पात मचाया।

अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात चार कर्मचारियों को बंधक बनाकर जलापूर्ति पंप में लगे लाखों रुपए के पार्ट्स खोलकर भाग गए। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद शनिवार को श्रमिक कॉलोनी (Labor Colony) में जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई।

घटना की सूचना पाकर कंपनी के अधिकारियों ने कोयलियरी पहुंचकर जायजा लिया और रामकनाली ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दी।

दो दर्जन से अधिक अपराधियों ने किया अटैक

कर्मियों ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे दो दर्जन से अधिक नकाबपोश अपराधी हथियार से लैस होकर खदान में घुस गए और Mining Staff सरन सिंह, बासुदेव महतो, पंप ओपरेटर अशोक भर व राजकुमार को बंधक बनाकर एक स्थान पर बैठा दिया।

इसके बाद जलापूर्ति के 150 पंप में लगे कल-पुर्जे को खोले और सामान लेकर भाग निकले।

इधर, लेकर ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने कहा कि प्रबंधन की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker