Contact this Helpline Number for Fogging in Ranchi City: रांची शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। नगर निगम द्वारा डेंगू- चिकनगुनिया (Dengue- Chikungunya) की रोकथाम के लिए मच्छरों का लार्वा नष्ट करने के लिए फॉगिंग कराई जा रही है।
लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों में फॉगिंग नहीं हो रही है। इसे देखते हुए निगम ने Helpline Number जारी किया है। आपके क्षेत्र में भी मच्छरों का प्रकोप है तो फॉगिंग कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18005701235 पर संपर्क करें। सूचना देने के 24 घंटे के अंदर निगम द्वारा फॉगिंग करने का दावा किया गया है।