Restaurant Owner Murder : शनिवार की रात में कोडरमा (Koderma) थाना क्षेत्र के बागीटांड के पास शांति मोटल रेस्टोरेंट (Shanti Motel Restaurant) में गोली लगने से होटल संचालक और उसके पार्टनर की जान चली गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार शाम 5 बजे एक कार से चार युवक इसी शांति मोटल रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए पहुंचे थे। जहां उन युवकों ने शराब भी पी थी।
खाने-पीने और शराब के पैसे भुगतान को लेकर होटल संचालक के साथ युवकों के बीच हल्की बकझक हुई। इसके बाद चारों युवक वहां से चले गए।
रात के तकरीबन 8:30 बजे तीनों युवक उस होटल में फिर आ धमके और दनादन फायरिंग (Firing) करते हुए होटल संचालक राजन और उसके पार्टनर नसीम को गोली मार दी।
इस घटना में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत (Death) हो गई। फिलहाल मौके पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है।