Mother Consumed Poison with Daughter in Hazaribagh: एक मां ने चार वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी को जहरीला पदार्थ (Toxic Substance) खिला दिया और खुद भी खा लिया, जिससे बच्ची की मौत हो गयी।
घटना कटकमसांडी के कटकमसांडी गांव के कसिया टोला की है। कटकमसांडी पुलिस शव का Post Mortem कराकर परिजनों को सौंप दिया।
महिला के पति सुरेंद्र यादव ने कहा कि 21 जुलाई को पत्नी सुमन देवी ने खुद जहरीला पदार्थ खा लिया और पुत्री शिवानी कुमारी को भी खिला दिया।
जानकारी मिलते ही दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया। शिवानी की स्थिति गंभीर होने के बाद 22 जुलाई को आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 23 जुलाई की रात उसकी मौत हो गयी। बेटी की मृत्यु की खबर सुनते ही पत्नी सुमन देवी शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गयी।
सुरेंद्र ने कहा कि पत्नी का कहना था कि आप दूसरे राज्यों में जाकर काम करें। उसने कहा कि खेतीबाड़ी का काम समाप्त कर बरसात के बाद बाहर जायेंगे।
इससे नाराज होकर उसने घटना को अंजाम दिया। कटकमसांडी (Katakamasandi) थाना प्रभारी देवदत्त कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना बुधवार को मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।