Mother of four children absconds with her lover: रामगढ़ शहर के नई सराय में एक 33 वर्षीया महिला चार बच्चों को लेकर प्रेमी (Lover) के संग फरार हो गई।
यह मामला तब उजागर हुआ जब पत्नी और बच्चों की तलाश में भटकता पति रामगढ़ थाने पहुंचा। घटना 30 दिसंबर, 2024 की है।
बताया गया है कि मूल रूप से बिहार राज्य के नवादा जिला अंतर्गत फतेहपुर गांव का रहने वाला शहाबुद्दीन पत्नी रूबी खातून, 10 वर्षीया बेटी जैनब परवीन, 9 वर्षीया बेटी आफिया परवीन, 7 वर्षीय बेटा मो. जफर और 5 वर्षीय बेटा मो. जैद के साथ नई सराय बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था।
वह जिस मकान में वह रहता था वहीं आजम खान भी किराएदार था। शहाबुद्दीन (Shahabuddin) ने पुलिस को बताया कि आजम खान ने ही उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसाया और उसे अपने साथ ले गया है।
शहाबुद्दीन ने पुलिस को बताया कि वह पहले रामगढ़ के बिहार फाउंड्री प्लांट में काम करता था। जब वहां उसका काम छूटा तो उसे गाजियाबाद की एक फैक्टरी में काम मिला।
वह काम करने के लिए जब गाजियाबाद चला गया तो आजम खान का लगातार उसकी पत्नी रूबी खातून से मिलना-जुलना शुरू हो गया।
रामगढ़ पुलिस कर रही है तहकीकात
शहाबुद्दीन ने इस बात पर आपत्ति जताई तो उन दोनों का मिलना तो बंद हुआ लेकिन फोन पर बातें जारी रहीं। कई बार शहाबुद्दीन ने पत्नी को आजम खान के साथ बात करते हुए पकड़ा भी था।
शहाबुद्दीन की पत्नी रूबी से आखिरी बार 29 दिसंबर, 2024 को बात हुई थी। उसने उसे बताया था कि एक जनवरी को वह रामगढ़ उसके पास आने वाला है।
जब वह पहुंचा तो देखा कि ना तो उसकी पत्नी थी और ना ही चारों बच्चे। उसने मकान मालिक और आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि 30 दिसंबर को उसकी पत्नी और चारों बच्चे आजम खान के साथ चले गए हैं। शहाबुद्दीन ने मूल घर और ससुराल में भी तलाश की लेकिन वे लोग नहीं मिले। अब रामगढ़ पुलिस (Ramgarh Police) इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।