Girls Education Building Student Missing : बालिका शिक्षा भवन की एक नाबालिग छात्रा के गायब होने पर उसकी मां ने निखिल कुमार नाम के लड़के पर अपहरण (Abduction) का आरोप लगाया है।
इस मामले में शुक्रवार को लालपुर थाने (Lalpur Police Station) में केस दर्ज कराया है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को बेटी स्कूल गयी थी, लेकिन छुट्टी के बाद घर नहीं आई। इसके बाद वह उसे ढूंढने स्कूल गईं। वहां पर अन्य छात्राओं ने घर जाने की बात बताई।
महिला ने कहा कि तभी पता चला कि निखिल के साथ वह थी। मां ने आरोप लगाया कि पुत्री को बहला-फुसला कर निखिल ले गया है। केस के आधार पर पुलिस मामले की जांच में कर रही है।