बोकारो: झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ ने आज से एक महीने पूर्व ही चरणबद्ध अंदोलन की अल्टीमेटम सरकार और विभाग को दे दिया था लेकिन अभी तक न तो विभाग से और न ही सरकार की तरफ से किसी प्रकार का मांगो पर विचार किया गया है। जिस कारण राज्य के सभी 1743 एमपीडब्ल्यू और झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
आंदोलन की रूप रेखा इस प्रकार है। 6 जून तक सभी 1743 एमपीडब्लु बहुउदेसिये कार्यकर्ता काला बिल्ला लगाकर सरकार और विभाग का विरोध करेंगे।
7 जून को सभी कर्मी कार्य करते हुए भूख हड़ताल मे रहते हुए सभी साथी अपने जिले मे सरकार और विभाग पर विरोध दायर करेंगे।
8 जून से लेकर 14 जून तक सभी कर्मी अपने कपड़ों पर आगे पीछे तख्ती लगाकर कार्य करेंगे जिसमे यह लिखा होगा कि माननीय मुख्यमंत्री अपनी चुनावी वादा पूरी करो हम सभी राज्य कर्मी एमपीडब्लु स्वास्थ्य कर्मियो का विभाग मे अविलंभ समायोजन करो।
15 जून को सभी कर्मी कार्य करते हुए सिर्फ कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। 16 जून को सभी कर्मी अपने जिले मे प्रतिनिधि मण्डल बनाकर सिविल सर्जन को अपना मांग पत्र सौपेंगे।
17 जून 2021 से सभी कर्मी अन ,जल छोड़कर भूख हड़ताल मे रहते हुए सभी कर्मी कार्य करेंगे और मरीजो का सेवा करेंगे।
अगर इस बीच किसी भी जिले के 1743 कर्मियो में से अगर किसी भी कर्मी को कुछ होता है तो फिर हम सभी 1743 एमपीडब्लु कर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे।
इस संबंध में जिला अध्यक्ष जयप्रकाश नायक ने बताया कि कई वर्षो से हमलोगों के द्वारा अपनी मांगों को सरकार और विभाग के सामने रखा जा रहा है लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है।
जिस कारण इस बार राज्य के सभी एमपीडब्ल्यू और संघ ने आर पार की लड़ाई लड़ने की सोच ली है।
एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मी अगर 18 ,19 जून के बाद कार्य बहिष्कार करते है तो लगभग पूरे राज्य का स्वास्थ्य व्यवस्था का कोबिड-19 और नेशनल वेक्टर बोर्न डिसीस का कार्ये पूर्ण रूपेण ठप हो जाएगा जिसकी जिम्मेवारी विभाग और राज्य सरकार की होगी।
इस कार्यक्रम की सूचना राज्य संघ के तरफ से मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री , मुख्य सचिव , विभागीय सचिव सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी दे दी गई है।
यह जानकारी बोकारो एमपीडब्लु कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश नायक ने दिया।