रांची में मुक्ति संस्था ने 44 लावारिस शवों का किया सामूहिक दाह संस्कार

मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी (Jumar River) के तट पर रविवार काे 44 लावारिस शवों का सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार किया।

Digital Desk
2 Min Read

Mass Cremation of 44 Unclaimed Dead Bodies : मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी (Jumar River) के तट पर रविवार काे 44 लावारिस शवों का सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार किया। संस्था के सदस्यों ने दाह संस्कार से पूर्व मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। फिर सभी शवों को मुखाग्नि दी।

नौ सालों से लवारिश शवों का अंतिम संस्कार कर रही संस्था कई दिनों से इन शवों के दाह संस्कार (Cremation) की तैयारी कर रही थी। रिम्स में कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद मोर्चरी में पड़े सभी शवों को ट्रैक्टर से जुमार नदी तट पर लाया गया। इनमें से कई शव गल गये थे। इसलिए उन शवों को Plastic में सील कर दिया गया था।

इसके बाद जुमार नदी के तट पर एक साथ 31 चिता सजाकर विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। संस्था ने अब तक 1800 अधिक लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया है।

Police ने इन 44 लवारिश शवों की पहचान के लिए काफी प्रयास किया। पुलिस ने कई बार विज्ञापन (Advertisement) भी निकाला लेकिन इन शवों की पहचान नहीं हो सकी। परिजनों की कोई खोज-खबर नहीं आने के बाद लंबे समय से रिम्स में रखे गये इन शवों को सामूहिक दाह संस्कार के लिए संस्था को सौंप दिया गया।

Share This Article