नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत वेंडिंग जोन से ठेला-खोमचों को हटाया

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Remove Encroachment Campaign: नगर निगम (Municipal council) क्षेत्र की सड़कों को जाम मुक्त और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सोमवार को रांची नगर निगम ने कचहरी चौक (Kachari Chowk) से शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक दण्डाधिकारी और पुलिस बल की उपस्थिति में अभियान चलाया।

इस दौरान नो वेंडिंग जोन में ठेला-खोमचों को हटाया गया। साथ ही सड़कों पर अतिक्रमण (Encroachment) कर रखे दो चौकी और एक टेबल जब्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण मुक्त अभियान के पूर्व सभी दुकानदारों और विक्रेताओं को Miking के माध्यम से स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश निगम ने दिया था, जिसके बाद निगम की ओर से सामान जब्त करते हुए कार्रवाई की गई।

Share This Article