Survey of Houses of Ranchi : रांची शहर के सभी आवासीय मकान वाले सावधान। नए साल के पहले महीने यानी जनवरी से ही शहर के सभी मकानों का सर्वे (Survey) कर रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) यह पता लगाएगा कि कहां व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं।
यदि उसके अनुसार होल्डिंग टैक्स (Withholding Tax) नहीं भरा जा रहा है, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Survey का उद्देश्य यह पता लगाना है कि कौन से आवासीय भवनों का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। ऐसे भवन मालिकों से व्यावसायिक होल्डिंग टैक्स वसूला जाएगा।
बता दें कि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि टैक्स चोरी रोकने और नगर निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए एस सर्वे को प्राथमिकता दी जाए।
आवासीय टैक्स वाले 64 भवनों को नोटिस
जानकारी के अनुसार, अब तक नगर निगम ने 64 ऐसे भवनों को नोटिस भेजा है, जिनसे आवासीय टैक्स (Residential Tax) लिया जा रहा था। लेकिन, उनका उपयोग व्यावसायिक कार्यों के लिए किया जा रहा है।
इन भवन मालिकों से एक हफ्ते में जवाब मांगा गया है। बता दें कि 2024-2025 में नगर निगम ने 83 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा है। अब तक 60 करोड़ रुपये की वसूली हो चूकी है।
आम नागरिक दर्ज कर सकते हैं शिकायत
नगर निगम में स्पष्ट किया है कि अगर किसी को अपने इलाके में चल रहे लॉज, हॉस्टल, मैरेज हॉल या बैंक्वेट हॉल से कोई परेशानी है, तो वे 15 दिनों के भीतर नगर निगम में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
शिकायत सही पाई गई, तो इनको लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।
वर्तमान में 152 लॉज, हॉस्टल और मैरेज हॉल ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इन प्रतिष्ठानों की सूची निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अगर किसी को इनमें से किसी पर आपत्ति है, तो वे अपनी शिकायत निगम को कर सकता है।