रांची में दिनदहाड़े मर्डर, युवक का गला रेतकर की हत्या

राजधानी रांची के मोरहाबादी रजिस्ट्री ऑफिस (Registry Office) के समीप शनिवार को दिनदहाड़े एक शख्स की बेरहमी से चाकू से गला रेत हत्या (Murder) का मामला सामने आया है।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Murder Case : राजधानी रांची के मोरहाबादी रजिस्ट्री ऑफिस (Registry Office) के समीप शनिवार को दिनदहाड़े एक शख्स की बेरहमी से चाकू से गला रेत हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। मृत व्यक्ति की पहचान कतरनी नामक युवक के रूप में हुई है। वहीं हत्यारोपी का नाम गिरी नेपाली है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम कतरनी और गिरी नेपाली के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिसके पास देखते ही देखते यह बहस मारपीट तक आप पहुंची।

बताया जा रहा है की मारपीट के दौरान ही गिरी नेपाली ने मुर्गा काटने वाले चाकू से कतरनी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।घटना के बाद घायल युवक को आनन-फानन में रिम्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं हत्याकांड की सूचना पाकर मोरहाबादी और लालपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गिरी नेपाली को हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Share This Article