Nagwant Pandey’s Bail Hearing in Alcatra Scam case : PMLA के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की अदालत में 1.08 करोड़ रुपए के अलकतरा घोटाले की राशि का मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) करने के मामले के आरोपित मेसर्स नागराज कंस्ट्रक्शन के संचालक नागवंत पांडे की जमानत पर सुनवाई हुई।
गुरुवार को सुनवाई के दौरान ED ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा।
मामले में अदालत ने अगली सुनवाई तीन जुलाई को निर्धारित की है। इससे पहले नागवंत पांडे ने गत शनिवार को PMLA Court में सरेंडर किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) भेज दिया गया था।
मामले में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था। ED ने 2021 में मेसर्स कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की थी।