Name Checking Campaign at Polling Stations : कोडरमा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि नाम जांचो अभियान का प्रारम्भ कोडरमा जिले में सभी मतदान केन्द्रों (Polling Stations) पर 25 जुलाई को मध्याह्न 12 से एक बजे तक किया जायेगा।
उन्होंने जिले के प्रत्येक मतदाता से अपील की है कि वे मतदान केन्द्र जाकर मतदाता सूची से या Online Voter Helpline एप या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाईट पर नाम जांच कर लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है।
उपायुक्त ने कहा कि यदि नाम जांच लिया है तो वे सोशल मीडिया पर इस आशय का पोस्ट करें ताकि अन्य लोग भी इसके लिए प्रेरित हो। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि के लिए आवेदन समर्पित करें।
उपायुक्त ने बताया कि 25 जुलाई को सभी मतदान केन्द्रों पर प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति एवं प्रपत्र 6,7 एवं 8 के साथ BLO उपस्थित रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 25 जुलाई से 20 अगस्त तक चलाया जायेगा, जिसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने संबंधी कार्य किये जायेंगे। इसके साथ 13 मतदान केंद्र का भवन परिवर्तन किया गया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो समेत अन्य मौजूद रहे।