रांची में मिला पैरा बम, निष्क्रिय करने करने के लिए पहुंची टीम

Central Desk
2 Min Read

Para Bomb Found in Ranchi : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से मिट्टी में दबे एक पैरा बम बरामद किया गया है। इसे निष्क्रिय करने के लिए BDS की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

जानकारी के अनुसार, इस पैरा बम को नामकुम थाना (Namkum Police station) क्षेत्र के हाहाप स्थित एक घर की खुदाई के दौरान बरामद किया गया है। यह इलाका पूर्व में नक्सलियों का अधिकार होता था।

क्या है पूरा मामला

नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि हाहाप जंगल में एक घर निर्माण के दौरान मिट्टी खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान जमीन के अंदर से एक पैरा बम बरामद किया गया।

घर के मालिक ने मामले की जानकारी नामकुम पुलिस को दी थी, जिसके बाद झारखंड जगुआर (Jharkhand Jaguar) के बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal squad) को मौके पर भेजा गया है। अब बम को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

पुराना है बम

इस इलाके में बरामद हुए बम का इतिहास पुराना है। दस साल पहले यहां नक्सलियों का बसा हुआ था, जिसने इस इलाके में हथियार और गोला बारूद छिपा कर रखा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने अपने युद्ध सामग्री को जमीन के अंदर गाड़ दिया था, जिसमें से कुछ बारूद बरामद कर नष्ट भी हो चुका है। अब जमीन खुदाई के बाद एक बम खुदाई से बाहर आ चुका है, जिसे निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Share This Article