1 अप्रैल को मनाया जायेगा प्रकृति पर्व सरहुल

Digital Desk
1 Min Read

Nature Festival Sarhul:जनजाति सुरक्षा मंच की ओर से पेसा कानून-1996 को लेकर राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन होली के बाद किया जाएगा। : जनजाति सुरक्षा मंच की ओर से पेसा कानून-1996 को लेकर राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन होली के बाद किया जाएगा। इसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्र से जनजाति समूह, संगठन एवं सरना समाज के प्रबुद्धजन शामिल होंगे।

संगठन की शनिवार को आरोग्य भवन स्थित कार्यालय में नकुल तिर्की की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया।

बैठक में 1 अप्रैल को प्रकृति पर्व सरहुल को परम्परा के अनुसार मनाने का निर्णय लिया गया।

संगठन की ओर से सरकार से सरहुल को लेकर अलग से बजट के साथ विशेष व्यवस्था की मांग की गई।

संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी सोमा उरांव ने कहा कि सरना समाज के लिए सरहुल पर सरना स्थल एवं शोभायात्रा मार्ग में विशेष विद्युत सज्जा व अन्य बुनियादी सुविधा बहाल करने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article