Koderma Road Accident : कोडरमा जिले के नवलशाही थाना के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक व एक महिला की मौके पर ही मौत (Death) हो गयी। मृतकों की पहचान ताराटांड़ निवासी मन्नुवर अंसारी (19) तथा रजिया खातून (35) के रूप में की गई।
प्रत्यक्षर्शियों ने बताया कि अपने घरेलू विवाद को लेकर युवक व महिला नवलशाही थाना आवेदन देने गए थे। आवेदन देकर लौटने के क्रम में थाना गेट के समीप तेज रफ्तार से आ रही Tractor दोनों को अपने चपेट में ले लियाए जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
घटना होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने रोड को जाम कर दिया। वही परिजनों ने मुआवजे की मांग कर रहे थे।
मौके पर नवलशाही थाना प्रभारी नितीश कुमार, एसआई रविप्रकाश पंडित व डोमचांच सीओ रविन्द्र कुमार पांडेय, मरकच्चो थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर जाम को हटाते हुए शवों को Sadar Hospital Koderma Post Mortem के लिए भेज दिया।