Gumla Road Accident : सोमवार को गुमला (Gumla ) जिले के घाघरा थाना के नवडीहा पुल से बारातियों से भरा Pickup Vehicle टकरा गया।
हादसे में लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा (Community Health Center Ghaghra) में इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला और रांची रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, केरागानी गांव से लोहरदगा जिले के कंडरा डीपाटोली में बारात गई थी। वापसी के दौरान Navdiha Bridge पर वाहन टकरा गया।
टक्कर के बाद वाहन के पर बैठे सभी लोग 40 फीट पुल से नीचे गिर गए। घायलों में केरागनी निवासी राजकुमार उरांव, नंदू लोहरा, चंद्रपाल उरांव, कमलेश उरांव, कर्मपाल कुमार, संकेश्वर कुमार, राजकुमार उरांव, अमर उरांव के अलावा दो दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते हैं थानेदार तरुण कुमार के अलावा थाना के सभी अधिकारी तुरंत घटनास्थल पहुंचे। एंबुलेंस के अलावा थाना के निजी वाहन में घायलों को अस्पताल लाया गया।
इस बीच कांग्रेस नेता शिवकुमार भगत ने कहा कि दुर्घटना विजय साहू कंट्रक्शन कंपनी और NHI की लापरवाही से घटी है। NHI में विजय साहू कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पिछले दो वर्ष से अधिक से सड़क निर्माण व पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
जिस जगह पर घटना घटी, वहां पर भी नया पुल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर किसी भी तरह का कोई सूचना बोर्ड या फिर यात्रियों को इंगित करने जैसा मार्किंग नहीं किया गया है।