सिमडेगा से फरार नक्सली डेबा टोपनो उर्फ सूर्या गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Naxalite Deba Topno alias Surya, absconding from Simdega arrested: प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI के फरार नक्सली डेबा टोपनो (Naxalite Deba Topno) उर्फ सूर्या को रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जयसवाल ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

डेबा टोपनो के खिलाफ Simdega जिले के जलडेगा थाने में 2017 में नक्सली गतिविधियों को लेकर मामला दर्ज है।

डेबाा टोपनो सात वर्षों के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया है। नक्सली की गिरफ़्तारी के पश्चात वरीय पदाधिकारी को सूचित किया और बांसजोर OP Plioceको रनिया बुलाकर डेबो टोपनो को सुपुर्द कर दिया गया,जहां से न्यायायिक अभिरक्षा में उसे सिमडेगा जेल भेजदिया गया।

Share This Article