मेदिनीनगर: ज़िले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनातू प्रखंड के बीडीओ से नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग की गई है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी ने मनातू बीडीओ से लेवी मांगी है।
इस मामले में मनातू बीडीओ ने मनातू थाना को सूचित करते हुए आवेदन दिया है।
थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि टीएसपीसी के हू कमांडर नगीना ने लेवी की मांग की है।
इस मामले में मनातू थाना की पुलिस ने अनुसंधान तेज करते हुए सीमा पर घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी के अनुसार मामले के संज्ञान में आने के बाद त्वरित कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि इस इलाके से सुदूर क्षेत्र में नक्सलियों की चहलकदमी रहती है।
नक्सली अपना खौफ जमाने के लिए आये दिन विध्वंसात्मक घटनाएं घटित करते रहते हैं। वहीं, जगह जगह पुलिस पिकेट बनने की वजह से नक्सलियों को कोई मौका नहीं मिल रहा है।