नक्सलियों का तांडव, रांची के खलारी में तीन हाइवा वाहनों को किया आग के हवाले

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Naxal Fire three Vehicles in Khalari : राजधानी Ranchi के खलारी (Khalari) थाना क्षेत्र में नक्सलियों (Naxals) ने एक बार फिर तांडव मचाया है।

निर्मल महतो चौक के पास बीती रात करीब 3 बजे नक्सलियों ने गिट्टी और फ्लाई ऐश लदे तीन हाइवा वाहनों को आग (Fire) के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही CISF की NK यूनिट, पिपरवार QRT और खलारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

खलारी के DSP रामनारायण चौधरी, इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह और मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने टीम के साथ आग पर काबू पाया।

सड़क परिवहन ठप

तीन हाइवा में आगजनी के बाद से इलाके में सड़क परिवहन पूरी तरह से ठप हो गया है। कोयला और फ्लाई ऐश की ढुलाई रोक दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया जा रहा है कि इस सड़क का इस्तेमाल अवैध बालू परिवहन के लिए भी किया जाता है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने खलारी घाटी से तीनों हाइवा वाहनों को अगवा किया और निर्मल महतो चौक पर लाकर आग के हवाले कर दिया।

घटना के बाद से इस सड़क पर अन्य किसी वाहन की आवाजाही नहीं हुई।

Share This Article