रांची के मैक्लुस्कीगंज में नक्सलियों ने कंटेनर में लगाई आग, एक की मौत

Central Desk
1 Min Read

Naxalites set fire to a container in McCluskieganj: राजधानी रांची के मैकलुस्कीगंज (McCluskieganj) में नक्सलियों ने मंगलवार देर रात कंटेनर में आग लगा दी, जिससे कंटेनर जलकर राख हो गया।

साथ ही उसमें सो रहा एक व्यक्ति भी जिंदा झुलस गया और उसकी मौत हो गई।

बताया गया है कि नक्सलियों ने BSNL के केबल बिछाने के कार्य में लगे कंटेनर को निशाना बनाते हुए पहले रुकवाया। इस दौरान चालक मौके पाकर भाग निकला। कुछ देर बाद नक्सलियों ने गाड़ी में आग लगा दी।

इस घटना में गाड़ी में सो रहे शख्स की झुलस कर मौत हो गयी। वह कूक का काम करता था। बताया गया है कि Naxalite commander Ravindra Ganjhu के दस्ते ने घटना को अंजाम दिया है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को ग्रामीण SP और DSP सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article