इंग्लिश काउंटिंग लीग में फिर अपनी बैटिंग का जौहर दिखाएंगे नाजिक सिद्दिकी, इस बार…

Central Desk
1 Min Read

Nazik Siddiqui Will Again show His Batting: इस साल भी इंग्लिश काउंटी लीग (English County League) में प्ले माउथ क्लब (Play Mouth Club) की ओर से झारखंड रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के बल्लेबाज नाजिक सिद्दिकी अपना जौहर दिखाएंगे।

जानकारी के अनुसार, सीनेट क्रिकेट क्लब में अभ्यास करने वाले नाजिम इंग्लैंड (England) के लिए रवाना हो गए हैं। उनके कोच शिवम प्रकाश गौतम और आसिफ ने बताया कि जल्द ही वो टीम के साथ जुड़ेंगे।

बता दें कि नाजिम पिछले साल भी काउंटी में अपना जौहर दिखा चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर क्लब के मेंटर चंचल भट्टाचार्य सहित अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है।

Share This Article