NDRF Took out the body of a student Drowned in Dhurva Dam.: धुर्वा डैम (Dhurva Dam) में नहाने के दौरान शुक्रवार को एक छात्र डूब गया। 14 वर्षीय अंजन केरकेट्टा हटिया दसमाइल निवासी दानकुमार केरकेट्टा का पुत्र है।
Police के अनुसार अंजन केरकेट्टा अपने भाई अंकुर केरकेट्टा के साथ साइकिल से धुर्वा कोचिंग करने आया था और डैम की ओर घूमने चला गया।
घूमने के बाद दोनों भाई डैम में नहाने उतर गए और अंजन गहरे पानी में चला गया। अंकुर के शोर मचाने पर जबतक लोग मदद के लिए पहुंचते अंजन पानी में डूब चुका था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना धुर्वा और नगड़ी थाने को दी।
नगड़ी पुलिस ने आसपास के गोताखोरों को बुलाकर पानी में उतारा, परंतु वे अंजन को खोजने में विफल रहे। वहीं शनिवार को NDRF की टीम द्वारा उसकी तलाश की गई और Dead Body को निकाल लिया गया है।