NEET Paper Leak case : NEET पेपर लीक मामले में बताया जा रहा है कि RIMS से MBBS 2023 बैच की गिरफ्तार छात्रा सुरभि कुमारी का मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट CBI ने शुक्रवार को सील कर दिया है।
Hostel के कमरे में उसके साथ रहने वाली तीन छात्राओं को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे सुरभि के सामान को हाथ न लगाएं।
RIMS की मेडिकल छात्रा का नीट पेपर लीक में मामले में गिरफ्तारी से कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है।
चर्चा है कि CBI के रडार में कुछ और स्टूडेंट्स भी हैं। लिहाजा राज्य का सबसे बड़ा मेडिकल संस्थान अभी देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि NEET UG-2024 पेपर लीक मामले में गुरुवार को CBI ने RIMS में पढ़ने वाली रामगढ़ की छात्रा को गिरफ्तार कर लिया था। पटना एम्स से चार मेडिकल स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी हुई है। इसमें धनबाद निवासी राहुल आनंद भी शामिल है।