NEET UG Paper Leak : गुरुवार को NEET Paper Leak मामले में CBI की टीम हजारीबाग (Hazaribagh) के कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल (Oasis School) के प्रिंसिपल डॉ. एहसान उल हक को स्कूल लेकर पहुंची है।
वहां CBI की टीम कई दस्तावेज खंगाल रही है।
बता दें कि बुधवार को CBI की टीम प्रिंसिपल के आवास पर पहुंची थी और उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी।
इसके बाद करीब 12 बजे प्राचार्या को लेकर CBI की टीम स्कूल पहुंची। यहां भी प्राचार्य और परीक्षा संचालन में शामिल स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों से पूछताछ की गई ।
शाम 5 बजे तक चली पूछताछ के दौराम स्कूल के कमरा नंबर 18 का भी टीम ने निरीक्षण किया। इसके बाद प्रश्न पत्र पहुंचाने वाली कूरियर कंपनी ब्लू डार्ट (Blue Dart) के कर्मचारियों को स्कूल लाया गया और उनसे पूछताछ की गई ।
जांच के बाद स्कूल के प्राचार्य और स्कूल के एक अन्य व्यक्ति को CBI ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद दोनों को चरही सीसीएल गेस्ट हाउस लाया गया और रात भर पूछताछ की गई थी। अब आज फिर प्रिंसिपल को लेकर CBI की टीम स्कूल पहुंची।