Rape Accused Arrest : राजधानी Ranchi के बरियातू (Bariyatu) के बड़गाईं में 16 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म (Rape) करने के आरोप में पीड़िता की मां ने शनिवार को पड़ोसी युवक सूरज मुंडा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर उसे रविवार को होटवार जेल (Hotwar Jail) भेज दिया।
मामले के संबंध में सदर के थाना प्रभारी ने बताया कि 29 मई को छात्रा की मां शहर से बाहर गई हुई थी।
जब शनिवार को वह वापस लौटीं तो बेटी ने घटना की जानकारी दी।
दर्ज मामले में पीड़िता की मां ने बताया कि वह गुमला की रहने वाली हैं और बड़गाईं में किराये के घर में रहती हैं। उनकी बेटी उनसे मिलने यहां आई थी।
आरोपी सूरज अनगड़ा में रहता है। वह भी उसी मकान में किरायादार है और पेशे से मजदूर है।
आरोपी ने अकेली बच्ची को बहला-फुसला कर पहले बातचीत शुरू की और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।