New in-charges assumed charge : रांची (Ranchi) के सीनियर SP चंदन सिन्हा ने कई थाना, ओपी व टीओपी प्रभारियों को बदला है। गुरुवार को ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया था।
सभी प्रभारियों ने नए स्थान पर जॉइनिंग दे दी है। चंद्रशेखर सिंह को खेलगांव (Khelgaon) थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
रामेश्वर उपाध्याय को पंडरा ओपी, महेश मुंडा को ST/SC थाना, पिंकी साव को महिला थाना, कश्यप गौतम को एयरपोर्ट थाना, मोहित कुमार को सिल्ली, दीपक सिन्हा को सिकिदिरी, गौतम राय को पिठोरिया, चंदन कुमार को सोनाहातू, राहुल को मांडर, अजीम अंसारी को चान्हो, विनित कुमार को ठाकुरगांव, संतोष यादव को लापुंग, देवप्रताप धान को नरकोपी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
रोशन सिंह को बनाया गया मेसरा ओपी प्रभारी
रोशन सिंह को मेसरा ओपी, कुंदन कुमार को मुरी ओपी, फैज रवानी को राहे ओपी, संजीव कुमार को खादगढ़ा टीओपी, अजय दास को दलादली टीओपी प्रभारी बनाया गया है।
लक्ष्मण पूर्ति को विधानसभा थाना प्रभारी, शंकर राम को खलारी, अभय कुमार को चुनाव कोषांग, चमरा मिंज को अनगड़ा थाना में पदस्थापित किया गया है।