राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष केशव महतो

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष केशव महतो (Keshav Mahato) कमलेश ने साेमवार काे दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर साहब से शिष्टाचार मुलाकात की और संगठन और सरकार की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया।

Digital Desk
1 Min Read

President Keshav Mahato met Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष केशव महतो (Keshav Mahato) कमलेश ने साेमवार काे दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर साहब से शिष्टाचार मुलाकात की और संगठन और सरकार की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया।

बाद में पत्रकाराें से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में BJP के हर षड्यंत्र और साजिश से निपटने के लिए हम पूरी ताकत के साथ तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार की मैया सम्मान योजना भी भाजपा को बेचैन कर दी है और इस योजना से राज्य के लोगो का ध्यान बाटने के लिए फिर से जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू की ही लेकिन भाजपा को इसका जवाब राज्य की जनता दे देगी।

Share This Article