Giridih Crime News: गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार शाम गुलाब टुडू नाम की महिला को बेहोशी की हालत में बराकर नदी पुल के पास पाया गया।
उसके मुंह से झाग निकल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
एक महीने पहले हुई थी शादी
गुलाब टुडू ने 17 जनवरी को सुराबीन हेम्ब्रम से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह अपने ससुराल में रहने लगी, लेकिन परिजनों का कहना है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
बाइक की मांग को लेकर हो रही थी प्रताड़ना
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष दहेज में एक अपाचे बाइक की मांग कर रहा था। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो गुलाब को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा।
बेहोशी की हालत में मिली थी महिला
रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला बेहोशी की हालत में बराकर नदी पुल के पास पड़ी है।
मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि उसके मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे जहर खाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
पहले भी दर्ज कराई गई थी शिकायत
गुलाब के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की जानकारी मिलने के बाद गांव के वार्ड सदस्य डिस्टीक हेम्ब्रम ने पीरटांड़ थाना में आवेदन दिया था। शिकायत में पति और ससुरालवालों द्वारा धमकी देने और दहेज की मांग करने की बात कही गई थी, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
गुलाब की मौत के बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष से पूछताछ शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।