पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, दोषी पर कार्रवाई की मांग

लातेहार जिला के बालूमाथ थानांतर्गत नगड़ा गांव के पास पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने (Drowning) से तीन बच्चों की मौत हो गई है। गांव में तीन बच्चों की मौत से मातम पसर गया

Digital Desk
3 Min Read

Three Children died due to Drowning in a pit filled with Water : लातेहार जिला के बालूमाथ थानांतर्गत नगड़ा गांव के पास पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने (Drowning) से तीन बच्चों की मौत हो गई है। गांव में तीन बच्चों की मौत से मातम पसर गया।

घटना की जानकारी पाकर DSP आशुतोष सत्यम के निर्देश पर थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

गड्ढे के पास खेल रहे थे सभी बच्चे

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ के नगड़ा गांव के पास रेलवे लाइन के निकट मिट्टी भराव को लेकर रेलवे विभाग ने गड्ढे किए थे। गड्ढा काफी गहरा था और बारिश के कारण उसमें पानी भी भरा हुआ था।

प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के ने बताया कि नगड़ा गांव के तीन बच्चे गड्ढे के पास ही खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक तीनों बच्चे गड्ढे में जा गिरे। स्थानीय लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली लोग बचाव कार्य आरंभ कर दिए।

इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी बालूमाथ पुलिस को दी। साथ ही साथ ग्रामीणों के द्वारा डीजल पंप के माध्यम से गड्ढे के पानी को निकाला जाने लगा। काफी प्रयास के बाद तीनों बच्चों को पानी से निकाला गया लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्रामीणों में आक्रोश, दोषी पर कार्रवाई की मांग

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में रेलवे विभाग के प्रति भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे विभाग (Railway Department) के ने कई जगहों पर इसी तरह गड्ढे करके छोड़ दिए गए हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को हमेशा नुकसान हो रहा है। गड्ढे के कारण ही आज तीन बच्चों की मौत हो गई। इससे पूर्व भी कई बार गड्ढे में डूबने से जानवरों की भी मौत हुई है।

ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे विभाग को तत्काल सभी गड्ढों को भरवाना पड़ेगा और मृतक बच्चों के परिजनों को तत्काल मुआवजा देना होगा। ग्रामीण ने जिला प्रशासन से भी मांग किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप करें और जो भी दोषी हो उसपर कार्रवाई हो।

Share This Article