Land Scam case: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़े जमीन घोटाला मामले के आरोपित मोहमद अफसर अली की जमानत याचिका पर बुधवार को PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत सुनवाई हुई।
अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है। अब PMLA कोर्ट में अगली सुनवाई 22 जून को होगी। अफसर अली की ओर से 14 मई को जमानत की गुहार अदालत से लगाई गई थी।
उल्लेखनीय है कि 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में ED ने उसे 17 अप्रैल को कोर्ट की अनुमति पर गिरफ्तार (Arrest) किया था।
अफसर बरियातू में सेना की 4.5 एकड़ जमीन घोटाले में भी आरोपित है। इस मामले में उसकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। अफसर अली जमीन की फर्जी दस्तावेज बनाने का Mastermind था। सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में 14 अप्रैल, 2023 को ED ने उसे गिरफ्तार किया था।
उसी समय से वह जेल में है। बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren सहित 11 आरोपितों को ईडी ने गिरफ्तार किया है।