पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में ईंट-भट्ठा व्यवसायी से पूछताछ कर रही NIA

Digital News
1 Min Read

लोहरदगा: लुकईया मोड में चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लोहरदगा जिला के ईंट भट्ठा व्यवसायी उदय गुप्ता को रांची बुलाया है।

गुरुवार को भी एनआईए ने उससे पूछताछ की थी। आज फिर उसे रांची बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

बताया जाता है कि उदय गुप्ता का भाकपा माओवादी उग्रवादी रविंद्र गंझू के साथ सांठगांठ है।

पिछले दिनों लुकईया मोड में चार पुलिसकर्मियों की हत्या उग्रवादियों ने बाराती बनकर कर दी थी और हथियार लूट लिए थे।

हमला के पहले उग्रवादियों ने उदय गुप्ता से बात किया था और हमला के बाद भी बात हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

एनआईए इन्हीं बिंदुओं पर पडताल कर रही है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

Share This Article