झारखंड में एक बार फिर NIA की टीम ने मारा छापा, सुबह-सुबह यहां NIA की दबिस

Digital Desk
1 Min Read

NIA Raid: चाईबासा (Chaibasa) जिले के मनोहरपुर (Manoharpur) में गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) की टीम ने टेरर फंडिंग (Terror Funding) को लेकर छापा (Raid) मारा है।

मिली जानकारी के अनुसार NIA ब्रांच रांची की टीम गुरुवार की सुबह मनोहरपुर स्थित जोगी भट्ठा पहुंचकर तलाशी ले रही है।

NIA की टीम एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा और माओवादियों के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) को फंडिंग करने के मामले में यह छापेमारी चल रही है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही NIA की टीम जेल में बंद अमन साहू (Aman Sahu) के तीन ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article