झारखंड के इस जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं

Digital News
1 Min Read

पाकुड़: जिला वर्तमान में कोरोना मुक्त हो गया है। इलाजरत एकमात्र मरीज की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

इसके साथ ही जिले में फिलहाल एक भी संक्रमित मरीज नहीं है। यह जानकारी सोमवार को डीसी कुलदीप चौधरी ने दी।

हालांकि, उन्होंने बताया कि अब तक लिए गए तीन लाख 60 हजार 721 लोगों के सैंपल्स में चार हजार 297 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है, जबकि तीन लाख 54 हजार 460 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

साथ ही उन्होंने बताया कि रविवार को जिला में कुल चार हजार 910 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 18+ की संख्या 3,860 तथा 45+वाले एक हजार पचास रहे।

इसके बावजूद उन्होंने जिला के लोगों से अभी भी पूरी तरह से ऐतिहात बरतने तथा टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी भी लापरवाही महंगी पड़ सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article