Now Bajrang Punia and Vinesh Phogat will Enter into Political Battle :देश और दुनिया के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट अब सियासी दंगल में जोर आजमाएंगे। शुक्रवार को Congress में शामिल होने के बाद दोनों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की।
विनेश ने रेलवे की नौकरी से किया रिजाइन
कयास लगाया जा रहा है कि विनेश और बजरंग हरियाणा के विधानसभा चुनाव में लड़ सकते हैं। ऐसी अटकलें हैं कि विनेश को दादरी सीट से टिकट मिल सकता है, जबकि बजरंग को किसी जाट बहुल सीट पर उतारा जा सकता है। इस बीच सियासत में एंट्री से पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। विनेश रेलवे में OSD के पद पर थीं।
अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए विनेश ने X पर लिखा, ‘रेलवे की सेवा जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। मैं रेलवे परिवार की हमेशा आभारी रहूंगी। निर्धारित नियमों का पालन करते हुए विनेश ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।
बता दें कि जिस तरह से केंद्र सरकार के अफसरों और कर्मचारियों के चुनाव लड़ने या राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने की मनाही है, उसी तरह राज्य सरकार के कर्मचारियों और अफसरों के लिए भी यही नियम है।