Complain about electricity theft on toll free Number : झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) ने बिजली चोरी (Electricity Theft) रोकने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है।
महाप्रबंधक (APT) श्रवण कुमार के अनुसार बिजली चोरी की सूचना WhatsApp के माध्यम से मोबाइल संख्या 94311-35515 पर दी जा सकती है।
सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर गुप्त रखा जाएगा।
दूसरी ओर, झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की 117 टीमों ने बिजली चोरी रोकने के लिए मंगलवार को पूरे राज्य में छापेमारी की।
सुबह 8 बजे से शाम छह बजे तक की गई छापेमारी में 4571 में से 858 परिसरों में बिजली चोरी मिली। इनपर 154.10 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया।