Now Complain Through QR code of DIAL-112 in Ranchi: पुलिस ने महिला सुरक्षा के मद्देनजर और ATM संबंधी अपराध की रोकथाम एवं त्वरित कार्रवाई के लिए DIAL -112 का QR कोड बनाया है।
DIG अनूप बिरथरे, SSP चंदन कुमार सिन्हा, सिटी SP राजकुमार मेहता और SP सुमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार को संयुक्त रूप से QR Code का विमोचन किया।
DIG ने बताया कि इस QR Code जिला के सभी ऑटो, ई-रिक्शा और नगर निगम के सभी बसों पर चिपकाया जायेगा। इसे महिला आसानी से स्कैन कर डायल-112 में छेड़खानी संबंधी और अन्य शिकायत दर्ज कर सकेंगी। इसी प्रकार ATM संबंधी धोखाधड़ी या साईबर अपराध (Cyber Crime) की सूचना और शिकायत के लिए क्यूआर कोड बनाया गया है।
इसे शहर के सभी ATM में चिपकाया जायेगा। इससे सभी लोग आसानी से आवश्यकता पड़ने पर स्कैन कर डायल-112 में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इस प्रकार इन क्यूआर कोड की की व्यवस्था के माध्यम से डायल-112 को और अधिक प्रभावी बनाया गया है ताकि लोग आसानी से अपनी शिकायतें दर्ज कर सके एवं उनको त्वरित सहायता मिल सके। उल्लेखनीय है कि DGP और IG अभियान के निर्देश पर क्यूआर कोड बनाया गया है।