अब बिजली के तार भी नहीं है सुरक्षित! बिजली के तार काट ले गए चोर

जमशेदपुर (Jamshedpur ) जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबनी पंचायत के खुलीडीह गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने चलती लाइन से करीब 500 मीटर केबल काट कर और तार लेकर फरार हो गये।

Central Desk
1 Min Read

Electric Wires Theft In Jamshedpur : जमशेदपुर (Jamshedpur ) जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबनी पंचायत के खुलीडीह गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने चलती लाइन से करीब 500 मीटर केबल काट कर और तार लेकर फरार हो गये। जिसके कारण रात से ही गांव में बिजली नहीं है।

रविवार को जब काफी देर तक बिजली नहीं आई तब ग्रामीणों ने विभाग को मामले की जानकारी दी। इसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने Fault खोजते हुए देखा कि केगल तार कटा है।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत के उप मुखिया सुजन कुमार मन्ना को दिया। उन्होंने उस स्थान पर पहुंचकर कार्यपालक अभियंता, जेईई धालभूमगढ, थाना प्रभारी धालभूमगढ़ को मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी।

Share This Article