बोकारो: जिले के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड निवासी एक विधवा महिला (Widow woman) को एक तरफा प्यार में शादीशुदा सिरफिरे युवक (Mad young man) ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
उसे सदर अस्पताल (Sadar Hospital) बोकारो में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस घटना की कर रही है जांच
बताया जाता है कि शादीशुदा शिवचरण बावरी तीन बच्चों की विधवा (Widow) से एक तरफा प्यार कर रहा था। महिला के बार-बार विरोध मना करने के बावजूद वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था और दबाव बना रहा था। आज जब महिला नहीं मानी तो उस पर हमला कर दिया।
सिटी थाना पुलिस ने बताया कि एक तरफा प्यार में महिला सुमित्रा देवी पर सिरफिरे आशिक शिवचरण बावरी (Shivcharan Bawri) ने चाकू से कई बार वार कर दिया, जिससे हाथ और गर्दन सहित कई जगह कट गया।
उन्होंने बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है। Police घटना की जांच कर रही है।