WhatsApp System for Complain : Ranchi की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी। अब वह WhatsApp पर अपनी शिकायतों को DC तक पहुंचा सकते हैं।
DC Manjunath Bhajantri ने पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक में इसका निर्णय लिया है। DC के निर्देश पर जिला प्रशासन आम जनों की शिकायतों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9430328080 जारी कर दिया है।
हर शनिवार को जनता की शिकायतों की होगी समीक्षा
इस नंबर पर रांची की जनता 24*7 शिकायत (Complain) कर सकेगी। संबंधित विभाग लोगों की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेगा और उसका समाधान करेगा।
इसके लिए तीन पारियों में दो-दो कर्मियों और पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक सप्ताह के शनिवार के दिन जनता के शिकायतों की समीक्षा की जाएगी।
इसमें लोगों से प्राप्त होने वाले शिकायतों को ससमय निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन समय-समय पर उपलब्ध कराना होगा।
जन शिकायत कोषांग ऑफलाइन कर सकते हैं शिकायत
जिला जन शिकायत कोषांग समाहरणालय ब्लॉक-ए के कमरा सं. – 220 में हैं। डीसी ने आम जनता को अपनी शिकायत को लेकर रांची जिला जन शिकायत कोषांग में आवेदन जमा करने की अपील है।
जनता से आवेदन की रिसीविंग भी लेने को भी कहा है। इससे समय से शिकायतों का निराकरण हो सकेगा।