अब 9 इनामी नक्सलियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया पुलिस ने कर दी शुरू

पुलिस ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अंतर प्रांतीय अभियान के तहत कोल्हान (Kolhan) के 9 इनामी नक्सलियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Digital Desk

Police has started the Process of Confiscating the Property of Naxalites.: पुलिस ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अंतर प्रांतीय अभियान के तहत कोल्हान (Kolhan) के 9 इनामी नक्सलियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस एक करोड़ के इनामी आकाश समेत नौ नक्सलियों की संपत्ति जब्त करेगी। आकाश के खिलाफ 30 से अधिक मामले दर्ज हैं।

इनमें एक करोड़ का इनामी नक्सली आकाश भी है शामिल, 30 से अधिक मामले हैं दर्ज

बता दें कि आकाश का असली नाम असीम मंडल है और दस्ते में उसे तिमिर, तड़ित जैसे उपनाम से बुलाया जाता रहा है। 61 साल का आकाश पहले Politburo member कोटेश्वर राव उर्फ किशन जी के दस्ते का सदस्य था। उनके मारे जाने के बाद उसने बंगाल छोड़कर सारंडा में पनाह ले ली।

वर्तमान में उसे साफ नहीं दिखता, लेकिन वह माओवादी एक्शन कमेटी का प्रमुख सदस्य है। वह पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोना थाना क्षेत्र के उत्तर फुलचक गांव का निवासी है।

इन नक्सलियों की संपत्ति भी होगी कुर्क

ग्राम उत्तर फुलचक थाना चन्द्रकोणा जिला पश्चिम मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) निवासी एक करोड़ के इनामी आकाश समेत ग्राम झुझका थाना पटमदा जिला पूर्वी सिंहभूम के रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन मार्डी, लालगोल टोला हरिपट्टी थाना-लालगोला, जिला- नदिया (मुर्शिदाबाद) पश्चिम बंगाल के बेला सरकार उर्फ पंचमी उर्फ दीपा सरकार उर्फ संध्या विश्वास, करमासोल थाना-सालबनी जिला-पश्चिम मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) के मदन महतो उर्फ शंकर, तेधाडीह टोला बेनाडीह थाना नीमडीह जिला-सरायकेला-खरसावां के बिरेन सिंह उर्फ सागर सिंह, सांगाजाटा थाना-गोईलकेरा जिला पश्चिमी सिंहभूम के सागेन अंगरिया, हतनाबुरू थाना-छोटानागरा जिला पश्चिमी सिंहभूम के सुलेमान हांसदा, पुटिदा थाना बंदगांव जिला पश्चिमी सिंहभूम के सामुएल बुढ़ उर्फ सामु, सोनाचुदा थाना नन्दीग्राम जिला पुरुलिया, पश्चिम बंगाल) के मीता उर्फ नयनतारा उर्फ झुम्पा उर्फ परी की संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा।

x