Now Stamp Paper will be available in Ramgarh treasury also : रामगढ़ (Ramgarh) जिले की स्थापना जब से हुई है तब से आज तक स्टांप पेपर को लेकर अधिवक्ता और आमजन परेशान ही रहते थे।
लोगों की इस परेशानी को DC चंदन कुमार की पहल पर दूर कर लिया गया है। अब रामगढ़ कोषागार में भी स्टांप पेपर उपलब्ध रहेगा। लोग यहां से इसकी खरीदारी कर सकते हैं। इससे पहले रांची और हजारीबाग जिले से Stamp Paper की खरीददारी करनी पड़ती थी।
DC चंदन कुमार की पहल पर अब अधिवक्ताओं को स्टांप पेपर, अधिवक्ता कल्याण मुद्रण आदि रामगढ़ कोषागार में उपलब्ध कराया जाएगा। जिला अधिवक्ता संघ (Advocates Association) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कोषागार पदाधिकारी मंजू शोभा एक्का से मिला और उनसे जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त रामगढ़ के प्रयास से पर्याप्त मात्रा में रामगढ़ कोषागार में न्यायिक मुद्रांक, गैर न्यायिक मुद्रा, अधिवक्ता कल्याण मुद्रांक उपलब्ध है। नियमानुसार अधिवक्ता संघ एवं आमजन प्राप्त कर सकते हैं। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने उपायुक्त चंदन कुमार का आभार व्यक्त किया है।