अब रांची जिले के तीन लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल जल्द हो जाएगा माफ

बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत। मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत रांची जिले के 3 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल (Electricity bill) माफ होगा।

Digital Desk
1 Min Read

Electricity bill of three Lakh Consumers will be Waived Soon : बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत। मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत रांची जिले के 3 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल (Electricity bill) माफ होगा।

रांची जिले में कुल 6.50 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से 3.25 लाख ग्रामीण और 3.25 लाख शहरी उपभोक्ता हैं। रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 90 प्रतिशत ग्रामीण उपभोक्ता इस योजना के तहत आएंगे, जिनका बिजली बिल माफ हो जाएगा।

जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 200 यूनिट प्रतिमाह के अंदर रहेगा, उनका बिजली बिल पूर्व में ही माफ करने का निर्देश जारी हो चुका योजना जुलाई बिलिंग माह है।

इस योजना से रांची जिल के आर्थिक रूप से कमजोर तीन लाख से अधिक ग्रामीण और एक लाख से अधिक शहरी उपभोक्ता (Urban Consumer) लाभांवित होंगे। ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने से छूट मिल जाएगी।

Share This Article