Smart Meter : झारखंड में लगभग सभी घरों में Smart Meter लगा चुका है और अब 21 जुलाई से Smart Meter फंक्शनल हो जाएगा। यानी अब जब तक आप अपने स्मार्ट मीटर में रिचार्ज नहीं करवाएंगे तब तक आपके घर में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी।
इसकी जानकारी देते हुए बिजली वितरण विभाग (Electricity Distribution Department) के MD केके वर्मा ने बताया कि स्मार्ट मीटर 20 जुलाई तक पुराने सिस्टम से ही काम करेगा। लेकिन 21 जुलाई 2024 से Smart Meter फंक्शनल हो जाएगा।
बताते चलें स्मार्ट मीटर के लगने के बाद उपभोक्ता को मोबाइल पर बिजली के खपत और बिल की जानकारी मिलेगी।