2G Posh Machine will Change with 4G Machine : झारखंड (Jharkhand) के जन वितरण प्रणाली (PDS) में अनाज वितरण की प्रक्रिया में आ रही समस्याओं को लेकर मंत्री Irfan Ansari ने अहम बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य की सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में 2G पॉश मशीनों (Posh Machine) के कारण लाभुकों को समय पर और उचित मात्रा में अनाज प्राप्त करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा, KYC प्रक्रिया में भी कई समस्याएं सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को समय पर अनाज नहीं मिल पा रहा है।
कुपोषण की समस्या होगी दूर
मंत्री ने बताया कि इस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री Hemant Soren ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राज्य के सुदूर आदिवासी और पहाड़ी क्षेत्रों में बच्चों को प्रोटीनयुक्त दाल, चीनी, सोयाबीन आदि समय पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि कुपोषण की समस्या को दूर किया जा सके।
मंत्री Irfan Ansari ने कहा कि राज्य सरकार ने इस विषय में भारत सरकार को प्रोटीनयुक्त अनाज उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि 2G पॉश मशीनों की जगह जल्द से जल्द 4G पॉश मशीनें लगाई जाएंगी। इसके लिए जल्द ही निविदा प्रकाशित की जाएगी, ताकि वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता लाई जा सके।